Madhya Pradesh के इस School को देख Shivraj Singh Chouhan की नींद उड़ जाएगी | वनइंडिया हिन्दी

2018-01-09 18

Students forced to study in open, drink water from ‘nullah’. Students of a school in Madhya Pradesh’s Chhatarpur are suffering from lack of basic amenites like a building, sanitation and clean water. Children at a school study in open, drink canal water, eat salt & chapati in mid-day meal in Chhatarpur's Surajpura. Madhya Pradesh has suspended officials in Chhatarpur after children of a government-run school were served inferior quality mid-day meal. The students were also found studying in the open, with no proper water facilities forcing them to drink canal water from a trench.

कहानी बनाएं या जोड़े उससे पहले तस्वीरों को देखिए फिर सरकार पर सवाल उठाने लगिएगा.... बच्चे खुले में पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ रहे हैं.. खाने की थाली में मिड डे मील के नाम पर रोटी और नमक है तो पीने के लिए नहर का पानी... खबरों की तस्दीक करें तो आपको बता दें की ये स्कूल मध्यप्रदेश के छतरपुर में चल रहा है... यहां दिन का उजाला जरूर है लेकिन भविष्य अंधकारमय दिखेगा और जिस थाली से सरकार बच्चों के मासूम पेट को भरना चाहती थी उस थाली में बस आयोडीन के साथ रोटी बरबस परोसी जाय तो स्कूल का हाल ये मासूम ही बता रही हैं... बच्चों के भविष्य में से बच्चों से तो उनकी बात सुन ली अब जरा भविष्य सवारने वाले उस मंत्री जी से भी सुनना चाहिए लेकिन सुनने की जरूरत नहीं जवाब वही पुराना है जांच हो रही है... विभाग काम कर रहा है.. शिवराज सिंह के इस राज में भविष्य किस ओर जा रहा है वो इस एक तस्वीर को देखकर तो नहीं कह सकते लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि इस स्कूल को देखो सरकार...